ब्रह्मा नन्द पांडेय
मऊ । सरकारी जमीन की पैमाईस करने मौके पहुची राजस्व टीम की पैमईस का विरोध करने के दौरान मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोगा ंिसह द्वारा ‘‘माननिय् जजो ” को ग़ालिया देने की खबर है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर साक्ष्य इकटठा करने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उप जिलाधिकारी सदर के एक आदेश पर थाना सरायलखंसी के ग्राम ताजोपुर किन्नूपुर के गाटा संख्या 411 और 426 की पैमाईस करने मौके पर राजस्व टीम के साथ पहुचे कानूनगों आदि से मौके पर दारोगा सिंह ने गाली गलौज करते हुए जहा सरकारी कार्यो की पूर्ति में बाधा पहुचाई तो वही पर ‘‘जजो’’को गालिया दी। कानूनगों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साक्ष्य इकटठा करने में जुट गई है। बताते चले कि दारोगा सिह मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता है।