बरेली। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने पर बरेली के भोजीपुरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दो दिन पहले एक मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी।
बारादरी थाने की पुलिस ने हिंदू संगठन नेता की तहरीर पर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो दिन पहले बरेली के भोजीपुरा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम बारादरी थाना क्षेत्र में सपा नेताओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।
उन्होंने यहां तक कह डाला था कि अगर उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूक से धुआं नहीं निकलेगा बल्कि गोलियां निकलेंगी। हम लोग भी हाथों हाथ जवाब देंगे। विधायक शहजिल इस्लाम के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ अन्य हिंदू संगठन के नेताओं में आक्रोश था। इसके बाद विधायक के खिलाफ जमकर विरोध हुआ। सोमवार को बारादरी पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के नेता अनूप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।