मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल चिकित्सकों की टीम फिरोजाबाद भेजने के दिए निर्देश

0
39
सीएम योगी
सीएम योगी


लखनऊ। डेंगू और वायरल बुखार से जूझ रहे उप्र के फिरोजाबाद जिले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासे चिन्तित हैं। मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 चिकित्सकों तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से 05 विशेषज्ञों की एक नई टीम को तत्काल भेजे जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने फीरोजाबाद मे बुखार से पीड़ितो को देखते हुये वह पर चिकित्सको की टीम भेजने के निर्देश दिये गए है । उन्होने कहा कि यह टीम एक सप्ताह तक वहां कैम्प करेगी तथा अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की माॅनिटरिंग करेगी। उन्होंने कहा कि नगर विकास तथा ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती कर स्वच्छता व फाॅगिंग के कार्य में तेजी लायी जाए।

Ads code goes here


मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों के सम्बन्ध में प्रदेशव्यापी सर्विलान्स कार्यक्रम को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिये। बुखार व संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर, उन्हें उचित परामर्श दिया जाए। अस्पतालों में बेड एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की रिक्तियों की समीक्षा की जाए। आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here