— एसपी अविनाश पाण्डेय और उप निरीक्षक गंगा प्रसाद विन्द द्वारा की गई अविधिपूर्ण गिरफ्तारी को लेकर खरी दुनिया ने हाई कोर्ट मे दाखिल किया है अवमानना की याचिका
— सोमवार को अदालत ने चीफ स्टैंडिंग कौंसिल के माध्यम से मामले से संबंधित समस्त दस्तावेज किये तलब
मऊ। अविधिपूर्ण गिरफ्तारी को लेकर खरी दुनिया के द्वारा मऊ मे एसपी रहे अविनाश पाण्डेय और उप निरीक्षक गंगा प्रसाद विन्द के खिलाफ उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे दाखिल कंटेम्पट याचिका मे सोमवार को हाई कोर्ट द्वारा मुख्य स्थाई शासकीय अधिवक्ता के माध्यम से मामले से संबंधित समस्त दस्तावेजों को तलब करने का आदेश दिये जाने की खबर है।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के इशारे पर उस समय कोतवाली मऊ मे तैनात उप निरीक्षक गंगा प्रसाद विन्द द्वारा खरी दुनिया की अविधिपूर्ण गिरफ्तारी की गई थी। खरी दुनिया ने अपने अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह के माध्यम से एसपी के इशारे पर उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद विन्द द्वारा की गई अविधिपूर्ण गिरफ्तारी को लेकर अदालत मे अर्जी लगाई।
सोमवार को अदालत ने इस मामले की सुनवाई दौरान मुख्य स्थाई शासकीय अधिवक्ता के माध्यम से मामले से संबंधित समस्त दस्तावेजों को तलब किया गया है।
इस मामले मे तत्कालीन एसपी अविनाश पाण्डेय और उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद विन्द के उपर मा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गिरद्तारी को लेकर डी के बसु बनाम पश्च्छिम बंगाल के मामले मे जारी आदेश की अवहेलना किये जाने का आरोप है।