Friday, March 24, 2023

मुर्तजा का कुबूलानामा, कहा-मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, इसलिए बदला लेने को उठाया कदम


गोरखनाथ मंदिर पर हमलावर ने उगले राज

Ads code goes here

लखनऊ । उप्र के गोरखपुर नगर में स्थित गोरखनाथ मंदिर प्रांगण के बाहर पहरे पर बैठे सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी ने उत्तर प्रदेश एटीएस की पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पूछताछ का वीडियो भी बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह वायरल वीडियो सही है अथवा नहीं।

वायरल वीडियो में आईआईटी, मुम्बई से इंजीनियरिंग कर चुके आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी ने कहा कि हमारे साथ गलत हो रहा है, मेरे दिमाग में बस यही ‘जस्टिफिकेशन’ चल रहा था। इसी कारण उसने हमला किया। घटना का ब्यौरा देते हुए वीडियो में मुर्तजा बता रहा है कि टैंपो पर चढ़े। हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना। पुलिस है वहां उसी पर हम अपना काम कर देंगे।

इस दौरान कुछ काम तमाम हो जाएगा मेरा। उसने कहा कि बहुत से ‘एंगल’ से हम सोच रहे थे। सीएए व एनआरसी भी कर रहे हैं, हमारे साथ गलत हो रहा है। मेरे दिमाग में बस यही जस्टिफिकेशन चल रहा था। उसने कहा कि कोई काम करने के पहले आदमी उसका जस्टिफिकेशन भी तो खोजता है। कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ गलत हुआ। हमने सोचा कि किसी को तो करना होगा।

कोई नहीं कर रहा है। तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई। काफी दिमाग में ‘डिप्रेशन’ था। वह नेपाल भी गया था, उसने कहा कि हम नेपाल में भी नहीं सो पाए थे।
उप्र के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर प्रांगण के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जो वीडियो आज सामने आया है उसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।

आरोपित जो भी तथ्य बता रहा है, उस पर भी कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश एटीएस की टीमें आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि पीएसी के जवानों की एसएलआर राइफल छीनकर मुर्तजा उस दिन गोरखनाथ मंदिर में आए श्रद्धालुओं को निशाना बना सकता था।

उसे इस बात का भी अंदाजा था कि इस घटना को अंजाम देते वक्त वह पुलिस की गोलियों का शिकार हो जाएगा, लेकिन वह इसे ‘शहादत’ मान रहा था। मुर्तजा अहमद ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ही दो बांका और चाकू खरीदे थे। रविवार दोपहर बाद वह वापस बस से गोरखपुर आया। इसके बाद मुर्तजा सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचा और मंदिर के गेट पर ही पीएसी के जवान अनिल पासवान और गोविंद गौड़ पर हमला बोल दिया।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें