मूल्यवान कंपनी बनने की तैयारी में पेटीएम, आ रहा सबसे बड़ा आईपीओ

0
52

मूल्यवान कंपनी बनने की तैयारी में पेटीएम, आ रहा सबसे बड़ा आईपीओ
नई दिल्ली । ऑन लाइन भुगतान कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के 18,300 करोड़ रुपए के प्रस्तावित महा आईपीओ से कंपनी एक ही झटके में देश की टॉप 50 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में शामिल हो जाएगी। पेटीएम का आईपीओ 8 नवंबर को खुलेगा और 10 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए मूल्य दायरा यानी प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1,636,498.20 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) 1,257,233.58 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ दूसरे नंबर पर है। एचडीएफसी बैंक (876,528।42 करोड़ रुपये) तीसरे, इन्फोसिस (876,528.42 करोड़ रुपए) चौथे और एचयूएल (562,480.40 करोड़ रुपए) पांचवें स्थान पर है।
पेटीएम ने अपने आईपीओ के आकार को बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपए करने का फैसला किया है। पहले यह 16,600 करोड़ रुपए था। कंपनी की योजना 18 नवंबर को अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने की है। आईपीओ में 8,300 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर रहेंगे। वहीं मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) का आकार 1,700 करोड़ रुपए बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपए किया गया है। कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक अलीबाबा समूह की कंपनी एंट फाइनेंशियल और सॉफ्टबैंक सहित मौजूदा निवेशकों ने कंपनी में अपनी अधिक हिस्सेदारी के विनिवेश का फैसला किया है।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here