मैनपुरी| रोडवेज बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अनियंत्रित रोडवेज की बस ने पांच बाइकों को रौंद दिया। गनीमत ये रही कि रात का समय था और भीड़ अधिक नहीं थी, जिसकी वजह से बड़ा कल्याण, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया। खुर्जा डिपो की अनियंत्रित रोडवेज बस ने परिसर में खड़ी पांच बाइकों को रौंद दिया, जिससे बस स्टैंड परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखते चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे।
बाद में चालक ने बस को नियंत्रित किया और सवारियां लेकर दिल्ली चला गया,घटना बुधवार की रात नौ बजे की है। खुर्जा डिपो की बस संख्या यूपी 53सीटी-5916 मैनपुरी बस स्टैंड पर दिल्ली जाने के लिए खड़ी थी। बस में सवारियां बैठी थीं। बस स्टैंड से बस में सवारियां बिठाने के बाद चालक बस लेकर जैसे ही बाहर निकला। चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बस ने परिसर से बाहर आने से पहले वहां खड़ीं पांच बाइकों को रौंद दिया।इसके बाद बस सड़क तक पहुंच गई।
अनियंत्रित बस को देख रोडवेज बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। चालक ने बस को किसी तरह नियंत्रित किया। लगभग आधा घंटा बाद चालक बस लेकर दिल्ली चला गया। लगभग 15 मिनट तक बस स्टैंड परिसर में दहशत का माहौल रहा। वहीं मामले की जानकारी देते हुए स्टेशन प्रभारी एके वर्मा ने बताया कि चालकों को हिदायत दी गई है कि बस स्टार्ट करते समय सावधानी बरतें। मार्ग पर जाने के लिए वर्कशाप से बस निकालते समय बस को चेक जरूर कर लें।