मोदी सरकार के कार्यकाल में 12 करोड़ लोग बेरोजगार हुए, 40 नए अरबपति बने : कांग्रेस

0
87


धर्मशाला । मोदी सरकार के सात साल के दौरान 12 करोड़ लोग बेरोजगार हुए और 40 नए अरबपति बने।यह मोदी सरकार की उपलब्धि रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल देश के काले अध्याय के रूप में याद रहेगा। 73 रुपए लीटर वाली पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई।350 रुपए वाली रसोई गैस 900 रुपए के करीब पहुंच गई।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस मंहगाई के बीच देश में अगर कुछ नया हुआ है,तब 40 नए अरबपति बन गए हैं।13 हवाई अड्डों के निजीकरण को मंजूरी दे दी गई है। हैरानी इसकी है कि जो उपक्रम लाभ में चल रहे हैं,उन्हें प्राथमिकता के आधार पर बेचा जा रहा है।


रेलवे जैसे उपक्रम जो कि देश के आमजन की भाग्यरेखा के रूप में जाने जाते हैं, उस बेचकर बड़े घरानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सरकारी शिक्षण संस्थाओं के निजीकरण की ओर भी इशारा किया है।इससे लगाता हैं कि आने वाले समय में सरकारी स्कूल-कॉलेज, अस्पताल निजी हाथों में पहुंच जाएंगे।

Ads code goes here


देश का कल्याणकारी राज्य होने की मूल भावना को खत्म किया जा रहा है।शिक्षा,स्वास्थ्य, सहित सभी सेवाओं का निजीकरण करके भाजपा सरकार फिर से ईस्ट इंडिया कम्पनी की तरह की व्यवस्था लागूं करने पर आमादा है।कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के यह फ़ैसले जनविरोधी हैं।अतः कांग्रेस पार्टी इनका कड़ा विरोध करती है।इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस जनता को जागरूक कर संघर्ष करेगी और इस तरह की पूंजीवादी व्यवस्था को लागू नहीं होने देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here