Monday, March 27, 2023

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर 26 मई को देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना


नई दिल्ली । भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर 26 मई को देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. इसके तहत भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार शाम को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक बुलाई है. अगले महीने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल भी पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ को व्यापक तौर पर मनाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई. ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी भारत में तेजी से पैर पसारने लगी थी और इसकी वजह से पार्टी मोदी सरकार की पहली और दूसरी वर्षगांठ पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर सकी थी. भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में समिति के सदस्यों की ओर आए विभिन्न सुझावों और संभावित कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की गई. इस समिति में ठाकुर के अलावा भाजपा महासचिव अरुण सिंह, सी टी रवि, डी पुरंदेश्वरी और मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी सहित कुछ अन्य नेता शामिल हैं.

Ads code goes here


एक सूत्र ने बताया कि कार्यक्रमों और आयोजनों को लेकर एक मसौदा तैयार किया गया है और जल्द ही इसकी एक सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पार्टी ऐसे आयोजनों के जरिए केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को प्रचार-प्रसार करती है. इस समिति में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, सांसद विनय सहस्रबुद्धे, राजदीप रॉय और अपराजिता सारंगी के अलावा संगठन से जुड़े शिव प्रकाश और लाल सिंह आर्य भी शामिल है.


नरेंद्र मोदी सरकार ने कई ऐसे जनकल्याणकारी काम की शुरुआत करने का दावा किया जो पहले नहीं हुए. बीजेपी का कहना है कि सरकार ने देश में उज्जवला, जनधन, हर घर नल जैसी कई ऐसी योजनाओं को चालू करने का दावा किया जिससे जमीनी स्तर पर बदलाव आया है. सरकार अपनी तमाम योजना के सहारे न्यू इंडिया बनाने की ओर देश को ले जाने का दावा कर रही है. सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने को लेकर अमृत महोत्सव भी मना रही है.

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें