मोदी हटाओ-देश बचाओ का नारा लगाकर आंदोलन करेगी आप पार्टी
नई दिल्ली । पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए पोस्टरों पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी तकरार तेज है। अब आप ने इस लेकर जंतर-मंतर पर मोदी हटाओ-देश बचाओ के नारे के तहत आंदोलन करने का ऐलान किया है। दिल्ली में आप संयोजक गोपाल राय ने पोस्टर विवाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद कहा कि हम पीएम के खिलाफ आंदोलन करने वाले है। उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस ने महज पोस्टर लगाने पर एफआईआर दर्ज कर रही है।
गोपाल राय ने कहा, मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या यह कोई आपत्तिजनक पोस्टर है? अगर मोदी हटाओ-देश बचाओ का नारा आम आदमी पार्टी दे रही है, तब इसमें उन्हें क्या दिक्कत है। बीजेपी भी विरोधी पार्टियों के लिए तमाम तरह के पोस्टर लगाती रहती है।
देश के पीएम अगर लोगों की आकांक्षा को पूरा करने में फेल हो रहे हैं, तब वह देश के संविधान पर हमला कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस समस्या का एक ही समाधान है, मोदी हटाओ-देश बचाओ। आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर पर जनसभा आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी शामिल होने वाले हैं।