युवक की गोली मारकर हत्या

0
42


हरदोई । बकाया एक हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरपालपुर क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुई घटना में तीन लोगों पर आरोप लगाया गया है। घायल अवस्था में स्वजन उन्हें फर्रूखाबाद लेकर गए थे। उन्हें मृत घोषित किए जाने पर वहीं पर पोस्टमार्टम कराया गया।

प्राप्त विवरण के मुताबिक हरपालपुर क्षेत्र के ज्ञानपुर निवासी विकास अग्निहोत्री खेतीबाड़ी करते थे। उन्होंने अपने दो बीघा खेत को मजरे के ही अर्जुनपुर के लल्लू को आठ हजार रुपये पर बटाई पर दे रखा था। उनकी पत्नी सीमा व साले सूरज ने बताया कि सात हजार रुपये वह लोग दे चुके थे। एक हजार रुपये बकाया थे। शुक्रवार की शाम विकास रुपये लेने के लिए अर्जुनपुर गए थे, वहीं पर कुछ कहासुनी हो गई तो लल्लू ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी, जिसके बाद वह घर चले आए थे। शनिवार की सुबह वह घर के बाहर बैठे थे।

Ads code goes here

उसी समय लल्लू अपने परिवार के ही सभापति और रामू के साथ आ गए और विकास के गोली मार दी, आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े लेकिन वह लोग भाग गए। आनन फानन विकास को पड़ोसी जिला फर्रूखाबाद के लोहिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया गया। एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि विकास घर के बाहर थे, उसी समय उनके गोली मार दी गई जोकि उनके कंधे में लगी थी। शव का फर्रूखाबाद में पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here