कब्जे से लोहे की कुल्हाड़ी व एक फावड़ा बरामद
मऊ। थाना सरायलखंसी पुलिस ने 30 अक्टूबर को भार गांव में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। थाना सरायलखंसी पुलिस को द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 542/21 धारा 302,201,120बी भादवि में वांछित अभियुक्तगण योगेश शर्मा, विपिन शर्मा, मुकेश शर्मा पुत्रगण भरत शर्मा निवासीगण भार थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लोहे की कुल्हाड़ी व फावड़ा बरामद कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया। उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को थाना स्थानीय पर भार गांव में एक युवक का शव गांव के पास ही एक कुएं में मिलने की सूचना मिली जिसकी जांच की गयी तो पता चला कि उक्त शव गांव के ही दिलीप पाण्डेय पुत्र रामाश्रय पाण्डेय निवासी भार थाना सरायलखंसी की है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में ही गुमशुदगी दर्ज है। इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर दो नामजद व एक अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी।
युवक की हत्या मामलें में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Ads code goes here