युवक को चचेरी मौसी से हुआ प्यार, पंचों के कहने पर परिवार वाले हुए राजी

0
52


देवरिया । युवक को अपनी चचेरी मौसी से प्रेम हो गया। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तब ऐतराज करने लगे। युवक के घर वालों ने विरोध किया, तब गुरुवार को युवती उसके घर आ धमकी। लाख कोशिशों के बाद भी वह टस से मस नहीं हुई। युवक से निकाह पर अड़ी रही। आखिरकार पंचायत बैठी और पंचों ने निकाह के लिए दोनों परिवारों को राजी करा दिया। जल्दी ही दोनों का निकाह संपन्न होगा।


बाबूपट्टी गांव के रहने वाले युवक के चाचा की ससुराल कुशीनगर जिले के पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में है। अपने चाचा की ससुराल आते-जाते भतीजे का उनकी साली से इश्क हो गया। दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगीं। दोनों के बीच एक-दूसरे से मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ ही समय में इसकी भनक उनके घर वालों को लगी। युवक के परिजनों ने इसका विरोध किया। वे युवक का कहीं और निकाह कराने की तैयारी करने लगे। इसकी भनक जब युवती को हुई, तब वह गुरुवार को युवक के घर पहुंच गई।

Ads code goes here


युवती, उससे निकाह की जिद्द पर अड़ गई। खबर गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई। युवती की जिद्द को देखकर गांव में पंचायत इकट्ठा हुई। पांचों ने पंचायत में पहले मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की लेकिन युवती अपने इरादे से टस से मस नहीं हुई। आखिरकार, पंचायत ने दोनों का निकाह कराने पर सहमति दे दी। इसके बाद मामला शांत हुआ। अब जल्दी ही दोनों के निकाह की रस्में पूरी की जाएंगी। दोनों परिवार शादी के लिए राजी हैं। आधार कार्ड के हिसाब से प्रेमी-प्रेमिका बालिग हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here