Breaking News

 यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए अंजलि सिंह का चयन, खेल मंत्री ने दी बधाई

भोपाल,)। हरियाणा के रोहतक में 11 से 15 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रॉयल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी अंजलि सिंह ने यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने दी।

उन्होंने बताया कि यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 3 से 11 मार्च तक मोंटेनिग्रिन (बुडवा) में होगी। बॉक्सर अंजलि सिंह 57 किलोग्राम भार वर्ग की हैं। राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रॉयल 11 से 15 फरवरी तक रोहतक हरियाणा में आयोजित किये गये थे। बॉक्सर अंजलि दिल्ली, एनबीए और हरियाणा के खिलाड़ियों को 5-0 से पराजित कर यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं।

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बॉक्सर अंजलि सिंह का यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएँ दीं।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.