यूपी एटीएस ने तीन और संदिग्ध आतंकियों को प्रयागराज, रायबरेली व प्रतापगढ़ से दबोचा

0
47


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में धमाके की साजिश रचने वाले तीन और आतंकियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी स्पेशल सेल दिल्ली के मामले में वांछित थे। तीनों को यूपी एटीएस ने पकड़कर स्पेशल सेल दिल्ली के हवाले कर दिया है।


एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज, रायबरेली व प्रतापगढ़ से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन आतंकियों की लोकेशन व एक्शन प्लान के बारे में कोई सटीक जानकारी न हो पाने के कारण यूपी एटीएस की टीमें एक सप्ताह से भी ज्यादा इन आतंकियों का ग्राउंड सर्विलांस कर व विभिन्न माध्यमों से इन लोगों के सम्बन्ध में सटीक सूचना एकत्र कर रहीं थी।

Ads code goes here

एटीएस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें मो. जमील उर्फ जमील खतरी पुत्र मो. साबिर शेख निवासी ग्राम व पोस्ट अकोढ़िया थाना ऊँचाहार, जनपद रायबरेली, मो. इम्तियाज उर्फ कल्लू पुत्र मो. मुमताज निवासी ग्राम जलालपुर डिहवा लरु, थाना-महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ तथा मो. ताहिर उर्फ मदनी पुत्र स्व. मो. अरशद निवासी ए-336-2 गुरु तेगबहादुर नगर, करेली प्रयागराज शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here