यूपी की 48 फीसदी आबादी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

0
33


लखनऊ । यूपी में कोरोना संक्रमण दम तोड़ता दिख रहा है। अब राज्य के 34 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं पिछले 24 घंटे में 65 जिलों में कोविड संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिला। राज्य में 184 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहे हैं। पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। वहीं प्रदेश की 48 फीसदी आबादी ने कोविड टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है।


सूबे में अब तक 7 करोड़ 47 लाख 13 हजार 276 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में हुई 2 लाख 17 हजार 869 सैम्पल टेस्टिंग में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मात्र 10 जिलों में ही नए मरीज मिले। इसी अवधि में 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 468 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Ads code goes here

वहीं प्रदेश की 48 फीसदी आबादी ने कोविड टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। पहली खुराक लेने वालों की संख्या 7 करोड़ 20 लाख से अधिक हो गई है। शुक्रवार को 14 लाख 88 हजार से अधिक लोगों ने टीका लिया। इस प्रकार प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 8 करोड़ 62 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सबसे अधिक टीकाकरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here