लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ली है। जाते-जाते मानसून भिगोकर जाने के मूड में दिख रहा है। शुक्रवार तड़के राजधानी लखनऊ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। तेज हवाओं के बीच आकाशीय बिजली भी गिरी। हालांकि, किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के 23 जिलों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक कम दबाव का क्षेत्र तटीय ओडिशा के उत्तरी भाग और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। मानसून की टर्फ रेखा अब जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, जमशेदपुर, कम दबाव वाले क्षेत्रों और फिर दक्षिणपूर्व दिशा से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। इसका असर यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा।