Breaking News

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : खाकी के हाथ नहीं आ रहा सरगना, तलाश में पुलिस की दबिश जारी

मुरादाबाद। बीते दिनों मुरादाबाद में सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश करने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना योगेश की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस टीम ने आरोपित के घर और उसके रिश्तेदारों के घर भी दबिश दी, लेकिन आरोपित और उसके साथी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। मामले में पुलिस एक सॉल्वर समेत तीन आरोपितों को जेल भेज चुकी है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां 17 फरवरी शनिवार को सुबह की पाली में बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था।इसी दौरान थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के शिव नगर पत्थरखेड़ा निवासी अभिषेक कुमार का बायोमैट्रिक सत्यापन किया गया तो एरर आ रहा था। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम अवनीश कुमार बताया था। वह बिहार के सीतामढ़ी निवासी है।

पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल से मनीष को पकड़ लिया था। इसके अलावा अभ्यर्थी अभिषेक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सॉल्वर ने बताया कि उसे और कुमार गौरव को बिहार के चंपारण जनपद के बरवाड़ा सितार ढाका निवासी अभिनव आलोक लेकर आया था जबकि अभिषेक और मनीष से ठाकुरद्वारा के राजोपुर मिलक निवासी योगेश यादव और उसके रिश्तेदार सुचित कुमार निवासी विजय नगर डूगरपुर थाना ठाकुरद्वारा ने दस-दस लाख रुपये में सॉल्वर बैठाने का सौदा तय किया था।

सिविल लाइन के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। योगेश और सुचित की गिरफ्तारी को उसके घर और रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दी गई थी। अब तक पकड़ में नहीं आए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.