लखनऊ । यूपी में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य की कुछ स्थानों पर वर्षा हुई।
इस दौरान मिर्जापुर, दुद्धी (सोनभद्र) तथा मवाना (मेरठ) में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा ललितपुर, घोरावल (सोनभद्र), मिर्जापुर, आजमगढ़, वाराणसी, करछना (प्रयागराज), रिहंद बांध (सोनभद्र), सहसवान (बदायूं), राठ (हमीरपुर) तथा जानसठ (मुजफ्फरनगर) में एक-एक सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। वर्षा का यह सिलसिला 11 सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है।