यूपी में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं बीएसपी के अनंत मिश्र अंटू

0
31
मंदिरों पर सरकार
मंदिरों पर सरकार


-मिश्र दो बार भाजपा जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष से मुलाकात भी कर चुके है
कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक उठापटक भी तेज हो रही है। सूत्रों के अनुसार कानपुर के कद्दावर बसपा नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्र अंटू बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। चर्चा है कि उनकी भाजपा जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत बाजपाई से दो बार मुलाकात भी हो चुकी है। बसपा के पिछले कई कार्यक्रमों में अंटू गायब चल रहे है।


बताया जा रहा है कि अंटू कानपुर की आर्यनगर सीट से टिकट मांग रहे हैं। फिलहाल टिकट को लेकर मामला लटका हुआ है। अंटू को टिकट दिए जाने को लेकर मामला फंसा हुआ है। दरअसल कानपुर में 10 में से 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा काबिज है। बाकी की तीन विधानसभा में से एक कैण्ट मुस्लिम बाहुल्य सीट है। जिसमें भाजपा का जीतना काफी मुश्किल रहने वाला है।

Ads code goes here

बाकी की आर्यनगर और सीसामऊ में भाजपा के क़ई वरिष्ठ और कद्दावर नेता दावे कर रहे हैं। ऐसे में अंटू को टिकट देना बहुत आसान नहीं रहेगा। भाजपा में विद्रोह होने का भी डर बना रहेगा। वर्षों से बड़े नेता के तौर पर स्थापित और सतीश मिश्रा के बेहद करीबी रहे अंटू पिछले लंबे समय से बसपा से दूरी बनाए हुए है। बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल हुये अंटू ने सतीश चंद्र मिश्र के बाकी के तीन कार्यक्रमों में नहीं दिखे थे। पार्टी के सभी कार्यक्रमों में पिछले लंबे समय से नदारत चल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here