यूपी में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के वेतन में होगा इजाफा

0
113


-अधिकारियों में सहमति बनी, सीएम योगी जल्द कर सकते हैं ऐलान
लखनऊ। यूपी में जैसे–जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सरकार को अपने वोटबैंक की चिंता सताने लगी है। जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जाने लगे हैं। अब जब यूपी विधानसभा चुनाव को चंद महीने ही बचे हैं तो योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। कहा जा रहा है शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय एक-एक हजार रुपये व रसोइयों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाया जा सकता है। इस लेकर अधिकारियों में सहमति बन गई है। मानदेय पर सीएम से सहमति मिलने के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में यूपी शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रूपए है। शिक्षकों का समायोजन रद्द होने के बाद उनका मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया था। जिसके बाद से वे समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे थे। वहीं सरकारी आकड़े के हिसाब से अनुदेशकों को भी लगभग 7 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। 3.5 लाख रसोइयों को अभी 1500 रुपये मानदेय दिया जाता है जिसमें 1000 रुपये केंद्र और 500 रुपये सरकार देती है। सरकार द्वारा बढ़ाए गए मानदेय से प्रदेश के 1.59 लाख शिक्षामित्रों व 30 हजार अनुदेशकों को लाभ मिलेगा।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here