यूपी में 10 सितंबर से चुनावी अभियान का आगाज करेंगी प्रियंका

0
30


लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 10 सितंबर से उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगी। प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी 10 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगी। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और प्रदेश में अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए दावा किया कि प्रदेश को नफरत और बदहाली के दलदल से निकालने के लिये कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। पार्टी के प्रशिक्षण से पराक्रम अभियान के तहत सभी 403 विधानसभाओं में 24 हजार कार्यकर्ताओं की विजय सेना भाजपा सरकार की कारगुजारियों का जनता के सामने पदार्फाश करने को तैयार है। कांग्रेस महासचिव अपने संक्षिप्त दौरे में सभी जिलों के जिला ब्लाक प्रमुख, पंचायत अध्यक्ष, प्रशिक्षित कार्यकर्ता और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here