लखनऊ । वर्ष 2014 में उप्र की अमेठी लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के दौरान प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की फाइलें अमेठी पुलिस ने शासन को भेज दी हैं। शासन के अनुरोध पर राज्यपाल द्वारा कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की अनुमति प्रदान की गई है।
विदित हो कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कुमार विश्वास ने 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस दौरान पुलिस ने सड़क जाम करने, उपद्रव करने व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कुमार विश्वास व दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल सहित अन्य के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज कराए थे जो जिले की गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 364, 367 व 389 में दर्ज हुए थे। 25 मई 2018 को अमेठी के तत्कालीन डीएम ने कुमार आदि के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की वापसी के संबंध में शासन को पत्र भेजा था।
इसके क्रम में शासन ने राज्यपाल से अनुमति मांगी थी जिस पर राज्यपाल द्वारा मुकदमा वापस लेने की अनुमति शासन को प्रदान की गई है। इसके बाद न्याय विभाग के अनुसचिव अरुण कुमार ने डीएम अमेठी को पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर शासन के निर्णय का अनुपालन कराए जाने के लिए कहा है।