योगी सरकार का सच ठग का साथ और ठग का विश्वास

0
45
केशव देव मौर्य को अखिलेश ने किया पैदल गिफ्ट में दी फारर्च्यूनर कार वापस मांगी
केशव देव मौर्य को अखिलेश ने किया पैदल गिफ्ट में दी फारर्च्यूनर कार वापस मांगी


-योगी सरकार
साढ़े 4 साल पूरा होने पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
-साढ़े चार साल की सरकार में केवल हमारे काम का फीता काटा है

लखनऊ। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल रविवार पूरे हो गए। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने सरकार को दंभी बताते हुए कहा कि ये जुमलेबाज सरकार है।

यही नहीं, उन्होंने कहा कि नहीं चाहिए ऐसी सरकार जिसका सच है, ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, गरीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए।

Ads code goes here


अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमला कर हैं और अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार का सफाया हो जाएगा। उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज मेट्रो के प्रोटोटाइप का उद्घाटन किया गया। सरकार केवल हमारे कामों का ही शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है।

कानपुर मेट्रो को हमारी सरकार में शिलान्यास हुआ था लेकिन हमें काम नहीं करने दिया गया। लखनऊ मेट्रो को भी आगे नहीं बढ़ाया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में दरार आ गई, ये एक्सप्रेसवे कभी भाजपा का नहीं था। साढ़े चार साल की सरकार में केवल हमारे काम का फीता काटा है।

यह भी पढ़ें: असफलताओं का उत्सव मनाती जनविरोधी है भाजपा की योगी सरकार : प्रियंका गांधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here