Thursday, September 28, 2023

योगी सरकार की पहली ट्रांसफर लिस्ट में वेस्ट यूपी पर खास फोकस


-बढ़ी वेस्ट यूपी के अफसरों की धड़कनें, एक और लिस्ट आने की संभावना
-मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, हाथरस के पुलिस कप्तान बदल दिए
-हाथरस एसपी विनीत जायसवाल को अमरोहा का नया एसपी बनाया

मेरठ। सीएम योगी के दोबारा सीएम बनने के बाद अफसरों के पहले फेरबदल में वेस्ट यूपी के नौकरशाहों पर सरकार का खास फोकस रहा। मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, हाथरस के पुलिस कप्तान बदल दिए गए। मेरठ और संभल के डीएम भी चेंज किए। मेरठ के नगर आयुक्त को बदलकर संभल का डीएम बनाया। कई दूसरे अफसर भी यहां के प्रभावित हुए।

चुनाव में मुरादाबाद मंडल में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। मेरठ में भी तीन सीटें खो दी थीं। इसी तरह संभल में भी कमल मजबूती से नहीं खिला था। माना जा रहा है कि पहली लिस्ट में जिन आईपीएस और आईएएस अफसरों को हटाया गया है, उनमें बेहतर रिजल्ट नहीं देने वाले जिलों में तैनात अफसर रहे हैं। हालांकि अभी कई जिलों में भी जल्द संभावना प्रशासनिक हल्के में जताई जा रही हैं।

Ads code goes here


यूपी चुनाव में शामली की तीनों सीट बीजेपी हारी थी। मुजफ्फरनगर की सिर्फ दो ही सीट बीजेपी जीत सकी थी। हटाए गए कई अफसर ऐसे भी हैं, जो विवादों में घिर गए थे। अब योगी सरकार 2.0 ने 9 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें 6 जिलों के डीएम और 9 जिलों के कप्तान बदले हैं। आईएएस और आईपीएस के तबादलों में 6 अफसरों को वेटिंग में डाल दिया है। इसमें मुरादाबाद मंडल में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

मंडल के तीन पुलिस कप्तान बदल दिए गए। मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्‍थान पर बलरामपुर के एसपी 2011 बैच के हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। संभल के डीएम संजीव रंजन को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया है। मेरठ नगर निगम के आयुक्त मनीष बंसल को संभल जिले का जिलाधिकारी बनाया है।


हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल को अमरोहा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। पुलिस मुख्यालय से संबद्ध अशोक कुमार को आजम खान के जिले रामपुर का नया एसपी बनाया है। विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस अधीक्षक बनाया हैं। अमरोही की एसपी पूनम फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है। रामपुर के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल को बरेली आठवीं वाहिनी पीएसी भेज दिया है। मेरठ के डीएम के.बालाजी हटाकर वेटिंग में सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया है।आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस का एसपी बनाया है।

khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें