Monday, March 27, 2023

योगी सरकार ने लगायी तबादलों की ‘सेंचुरी, 100 से अधिक पीसीएस अधिकारी, इधर से उधर


लखनऊ । यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने उपजिलाधिकारी स्तर के 100 से ज्यादा पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। इस उलटफेर में वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, शामली समेत कई जिलों के एसडीएम बदल गये हैं।


जारी सूची के अनुसार पीसीएस अधिकारी अनामिका श्रीवास्तव को ओएसडी राजस्व परिषद से एसडीएम अयोध्या, प्रवर्धन शर्मा को एसडीएम गाजियाबाद से एसडीएम बदायूं, अमित कुमार गुप्ता को एसडीएम कानपुर सिटी से एसडीएम ललितपुर, मनोज कुमार श्रीवास्तव को एसडीएम हरदोई से एसडीएम अयोध्या, मनोज कुमार सिंह-प्रथम को एसडीएम अयोध्या से एसडीएम औरैया, ज्योति सिंह को एसडीएम अयोध्या से एसडीएम जौनपुर, विशु राजा को एसडीएम बरेली से एसडीएम शामली, इंद्र नंदन सिंह को एसडीएम अमरोहा से एसडीएम बहराइच, अनिल कुमार को एसडीएम फर्रुखाबाद से एसडीएम अमरोहा, राजीव राज को एसडीएम कानपुर देहात से एसडीएम अमरोहा, अमित कुमार गुप्ता को एसडीएम कानपुर नगर से एसडीएम ललितपुर, अजय उपाध्याय को एसडीएम मेरठ से एसडीएम बरेली, अमित को एसडीएम सरधना मुजफ्फरनगर से एसडीएम ललितपुर तथा अमित कुमार भारतीय को एसडीएम मेरठ से एसडीएम ललितपुर भेजा गया है।

Ads code goes here


इसी प्रकार शम्भू शरण को बाराबंकी जिले के एसडीएम बनाये गए हैं। जबकि जितेंद्र कुमार को एसडीएम बलिया से एसडीएम महोबा, सुनील कुमार झा को ओएसडी राजस्व परिषद से एसडीएम पीलीभीत, प्रवर्धन शर्मा को एसडीएम गाजियाबाद एसडीएम बदायूं, अमित कुमार गुप्ता को एसडीएम कानपुर सिटी से एसडीएम ललितपुर, राजेश कुमार को एसीएम-1 आगरा से एसडीएम कानपुर देहात, रेशम सहाय को एसडीएम अलीगढ़ से एसडीएम आगरा, राजीव राज को एसडीएम कानपुर देहात से अमरोहा एसडीएम, अनिल कुमार को एसडीएम फर्रुखाबाद से अमरोहा एसडीएम, इंद्र नंदन सिंह को एसडीएम अमरोहा से बहराइच एसडीएम, अजय उपाध्याय को एसडीएम मेरठ से एसडीएम बरेली, अमित को एसडीएम सरधना मुजफ्फरनगर से एसडीएम ललितपुर, शिल्पा ऐरन को मेरठ एसडीएम से बरेली एसडीएम, राजेश यादव-द्वितीय को एसडीएम बलिया को एसडीएम आगरा, विजय त्रिवेदी को एसडीएम पीलीभीत एसडीएम बाराबंकी, अरुण कुमार को एसडीएम गोंडा से एसडीएम बलरामपुर, रोहित मौर्य को एसडीएम बलरामपुर से एसडीएम गोरखपुर, राजेन्द्र बहादुर को एसडीएम गोरखपुर से एसडीएम बलरामपुर, मंगलेश दुबे को एसडीएम जौनपुर से एसडीएम बलरामपुर तथा राजेश चंद्रा को एसडीएम कौशाम्बी से एसडीएम बरेली भेजा गया है।
वहीं पीसीएस अधिकारी सालिक राम को एसडीएम जालौन से एसडीएम रायबरेली, आशुतोष गुप्ता को एसडीएम बरेली से एसडीएम पीलीभीत, अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम मेरठ से एसडीएम बरेली, रमेश चंद्र को एसडीएम ललितपुर से एसडीएम संतकबीरनगर, अमित कुमार गुप्ता एसडीएम कानपुर से एसडीएम ललितपुर, आशीष कुमार मिश्रा को एसडीएम भदोही से एसडीएम पीलीभीत, प्रह्लाद को एसडीएम फतेहपुर से एसडीएम हापुड़, राजेश कुमार को एसडीएम मुरादाबाद से एसडीएम कानपुर नगर, आशुतोष कुमार प्रथम एसडीएम को पीलीभीत से एसडीएम गाजीपुर, सत्य प्रकाश तृतीय को एसडीएम हापुड़ से एसडीएम फिरोजाबाद, विजय वर्धन एसडीएम हापुड़ से एसडीएम बिजनौर तथा राजीव राय को एसडीएम चित्रकूट से एसडीएम बनारस बनाया गया है।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें