Tuesday, September 26, 2023

राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रसाशनिक तैयारी पूरी, मीडिया को लक्ष्मण रेखा

मऊ (खरी दुनिया)। मंगलवार को गवर्नर के आगमन को लेकर प्रसाशनिक तैयारी जोरों पर है। रिहर्सल में तैयारी का जायजा लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा दिखा प्रशासन। गवर्नर के सामने जिले में में कुटीर उद्योग ठीक ठाक चल रहे है , को साबित करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के नीचे शहरी अजीवीका मिशन और ग्रामीण अजीविका मिशन में कार्यरत स्वयं सेवी सस्थाओं को अपने प्रोडक्ट के साथ स्टाल के माध्यम से तैनाती दी गई है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रसाशन काफी चुस्त दुरुस्त और तल्ख है। विभागीय किसी भी चूक को प्रसाशन माफ करने की मुद्रा में नही है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सेवी सस्थाएं अपने कार्यो को पूरा करने में लगी हुई है, को साबित करने के लिए जिला प्रसाशन की ओर से कोई कोर कसर नही छोड़ा गया है। जिले की स्वंग सेवी स्स्थये कार्यकुशलता से अपने कार्यो को कर रही है ,इसको दिखाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के नीचे 10 स्टाल लगाए गए है, जसीम गर्मी आजीविका मिशन और शहरी आजीविका मिशन को बिशेष तरजीह दी गई है। बहरहाल गवर्नर के आगमन का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे अफसरों की धड़कनों का बहाव तेज होती देखी जा रही है। कोई भी अफसर अपनी जिम्मेदारियों में किसी प्रकार की कोई कोताही नही करना चाहता है। समय पौने 11 का हो रहा है, गवर्नर के आगमन स्थल पर अफसरों की भीड़ पत्रकारों समाजसेवियों केसाथ बढ़ाव की ओर है।

Ads code goes here

मीडिया और गवर्नर के बीच प्रसाशन ने खिंच रखी है लक्ष्मण रेखा

गवर्नर से मीडिया की बनी रहे दूरी, इसके लिए जिला प्रसाशन के बीच मे अटकाए रखा रोड़ा। जी हां राज्यपाल से कही मीडिया वाले उनके आगमन आदि को लेकर कोई सवाल न पूछ बैठे इसके लिए जिला प्रसाशन ने पत्रकारों के लिए बाकायदा लक्ष्मण रेखा खिंच रही है। बहरहाल राज्यपाल महिदय का जिले में अभी प्रवेश नही हुआ है,। देखना है जिला प्रसाशन मीडिया और गवर्नर के बीच दूरी बनाने में सफल होता है या नही। फिलहाल मीटिंग हाल की ओर मीडिया को जाने पर सख्त पहरा है

khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें