राज्यस्तरीय घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में कुणाल के घोड़े ने मारी बाजी

0
145
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

कोपागंज, मऊ। कोपागंज विकास खंड के इंदारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार की शाम को महाकाल चेतक राज्यस्तरीय घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान चार राज्य के घोड़ा और घुड़सवारों ने भाग लिया। प्रथम चरण में चार चार की टीम में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे बड़े घोड़े में प्रथम स्थान कुणाल समस्तीपुर विहार घुड़सवार मेघु, द्वितीय विट्टू सिंह आरा विहार, तृतीय बहादुर यादव बकुची को चयनित किया गया। दो दाँत के घोड़े में प्रथम अजय सिंह बक्सर विहार, द्वितीय डॉ पंकज सिंह बैशाली विहार, तृतीय भीम यादव सिकंदरपुर बलिया ने अपना स्थान बनाया।

नाकन्द घोड़ा में प्रथम अजय सिंह बक्सर विहार, द्वितीय पंकज बैशाली विहार, तृतीय मुन्ना सिंह मऊ स्थान प्राप्त करने वाले घुड़सवार और घोड़े को माला पहना कर सम्मानित किया गया। वहीं, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एलसीडी, फ्रिज, पंखा इनाम प्रदान किया गया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने फीता काट किया। उन्होंने घोड़े की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष किए जाने की आवश्यकता जताई। घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता कराना पारंपरिक व वर्तमान में नये प्रकार का खेल है। इससे लोगों को खूब मनोरंजन होता है। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह गोलू, इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश शाहनी, समाजसेवी सूरज राय, बृजेश सिंह, वर्मा सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामानंद यादव सहित हजारों लोग उपस्थित थे। संचालक गुड्डू शर्मा ने किया।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here