वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। वाराणसी मंडल के मुख्यालय पर प्रातः 08ः35 बजे मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के नेतृत्व में सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब से अधिकारी कालोनी तक एकता वाकाथन में प्रतिभाग किया। इसके पूर्व 08ः30 बजे अधिकारी क्लब पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने अपर मंडल रेल प्रबंधक आपरेशन एसपीएस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव सहित उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं शाखाधिकारियों को सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एनके जोशी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष कु श्रीवास्तव समेत शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।