नई दिल्ली । अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अगले माह होने वाले टी20 विश्व के लिए जगह नहीं मिलने का कारण युवा लोकेश राहुल का हाल में किया अच्छा प्रदर्शन है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए धवन की जगह राहुल चयन समिति की पसंद बने हैं। राहुल ने जिस प्रकार इंग्लैंड दौरे में खेला है उसको देखते हुए उन्हें रोहित के साथ पारी की शुरुआत के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।
चयनकर्ताओं का मानना है कि राहुल को निचले क्रम में उतारना गलती होगी। इससे टीम का संतुलन भी बिगड़ सकता है हालांकि अगर टी20 विश्व कप का आयोजन एशिया के बाहर होता, तो शायद धवन को अपने अनुभव के साथ बतौर अनुभवी सलामी बल्लेबाज टीम में जगह मिल जाती। इसके अलावा यदि रोहित और राहुल में से कोई चोटिल भी हो जाते हैं, तो भी टीम प्रबंधन ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को पारी की शुरुआत के लिए कह सकता है। सूर्यकुमार ने अधिकतर नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है, जबकि किशन ने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत की है। इसके अलावा टीम के पास कप्तान विराट कोहली का भी विकल्प मौजूद है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई बार पारी शुरु की है
वहीं धवन एकदिवसीय की तरह ही टी20 मैचों में अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं। खेल के शुरुआती ओवरों वह संभल कर खेलना पसंद करते हैं, जिससे उनका स्ट्राइक रेट थोड़ा कम रहता है। यह तरीका 50 ओवरों के खेल के लिए एकदम सही है पर टी20 प्रारुप के लिए सटीक नहीं बैठता हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय में अपनी शुरुआत की गति में सुधार किया है और साथ ही अपनी स्ट्राइक रेट को भी बढ़ाया है।
पिछले चार आईपीएल सीजन में धवन ने 134 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आईपीएल 2020 में उन्होंने 144.73 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को छुआ, जो 2018 से पहले की तुलना में काफी अलग था