मुम्बई । आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल पर एक मैच के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। राहुल पर यह प्रतिबंध धीमी ओवर गति के लिए लगाया जा सकता है। लखनऊ की टीम ने इस सत्र में दूसरी बार धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की है।
इसी कारण राहुल पर लो बार जुर्माना लगा है। वहीं आईपीएल नियम के अनुसार अगर कप्तान तीसरी बार ऐसी गलती करता है तो उसे एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। लखनऊ की टीम प्लेऑफ के बेहद करीब है ओर ऐसे में अगर राहुल पर प्रतिबंध लगता है तो टीम की संभावनाएं कम हो जाएंगी। इस मोड़ पर लखनऊ टीम अपने कप्तान को खोने का खतरा नहीं उठा सकती। राहुल ने अब तक अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। जोखिम नहीं उठा सकती.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2022 के 37वें मैच में धीमी ओवर गति के लिए राहुल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि बाकि बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।. लखनऊ की यह दूसरी बार गलती थी। इससे पहले मुंबई के खिलाफ आईपीएल के 26वें मैच में राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।