लखीमपुर खीरी। परिवार रजिस्टर में नाम सही करने के नाम पर एडीओ पंचायत खीरी को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके बाद खीरी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार मौर्य निवासी गांव मन्दूरा थाना खमरिया ने परिवार रजिस्टर में नाम गलत होने और उसे सही करने को लेकर एडीओ पंचायत शिवाशीष शरण श्रीवास्तव को अनुरोध किया था। इसके बाद एडीओ पंचायत द्वारा शिकायतकर्ता शिवकुमार मौर्य से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।
शिवकुमार मौर्य ने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम ने एडीओ पंचायत शिवाशीष शरण श्रीवास्तव को शिवम गैराज चौराहा पटेल नगर से रंगे हाथों 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। मामले में एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खीरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।