–अधिवक्ता भेष मे पहले से अदालत मे मौजूद रहा हमलावर, बिजय को पुलिस जौनपुर का बता रही निवासी
— हमले से पहले बिजय के साथ कुल ४ लोगो को कोर्ट परिसर मे आने का दवा
— हमले मे जीवा सहित दो की हत्या
(ब्रह्मा नंद पाण्डेय )
लखनऊ( खरी दुनिया)। मुख़्तार अंसारी का शूटर संजीव उर्फ़ जीवा की लखनऊ की एक अदालत मे गवाही दौरान अधिवक्ता भेष मे कोर्ट मे पहले से मौजूद एक युवक ने गोली माऱ कर उसकी हत्या कर दी है। कोर्ट पेरिसर मे जीवा की हत्या को आये कुल ४ बदमाशों मे से एक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है तो इस हमले मे जीवा सहित दो की मौत हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख़्तार अंसारी के शूटर के रूप मे कुख्यात संजीव उर्फ़ जीवा की बुद्धवार को लखनऊ की एक अदालत मे गवाही होनी थी। इसके लिए जीवा आज कोर्ट मे था।इसी दौरान कोर्ट रूम मे आधुवक्ता भेष मे पहले से मौजूद एक युवक ने जीवा पर गोलिया चला दी जिससे उसके साथ कुल दो लोगो की अदालत मे ही मौत हो गई। उधर हमलावर रहे अधिवक्ता भेष मे मौजूद हमलावर को अधिवक्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावतो मे गिरफ्तार विजय सहित कुल।चार लोग कोर्ट पेरिसर मे आये थे। हमलावर को जौनपुर जिले का पुलिस निवासी बता रही है।