लखनऊ को मिली टी-20 मैच की मेजबानी, भारत-श्रीलंका के बीच 18 मार्च को होगा मैच

0
48
न्यूजीलैंड दौरा
न्यूजीलैंड दौरा


लखनऊ। टीम इण्डिया नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट, 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत और श्रीलंका के बीच अगले साल 18 मार्च को टी-20 मैच खेला जायेगा। यह मैच अटल बिहारी बाजपेई-इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

बीसीसीआई के द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आठ महीने की इस अवधि में न्यूजीलैंड (नवंबर), वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी।

Ads code goes here


जानकारी के मुताबिक चार टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैचों की मेजबानी बेंगलुरु और मोहाली को सौंपी गई है। रोटेशन नीति के तहत सीमित ओवरों के 18 मैचों के स्थल का चयन किया गया है जिसमें जयपुर, रांची, लखनऊ, विशाखापट्टनम, कोलकाता, अहमदाबाद, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, राजकोट, दिल्ली को मेजबानी का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here