लखनऊ । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में काफी सुधार हुआ है। मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उनसे मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उनका कुशल जानकर आशीर्वाद लिया। किडनी इन्फेक्शन के चलते रविवार को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
वहीं सुबह एकादशी पर भक्तों को आशीर्वाद दिया। जिसका उन्होंने वीडियो भी जारी किया है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास रविवार सुबह अयोध्या से डॉक्टरों की देखरेख में लखनऊ रूटीन चेकअप के लिए गए थे। जांच में किडनी इन्फेक्शन के बाद डॉक्टरों की सीनियर टीम ने उन्हें एडमिट कर लिया था।
डाक्टरों की अनुसार उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को मेदांता अस्पताल पहुंचकर महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और आशीर्वाद लिया। इसके बाद महंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कामना की।