लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब समाजवादी पार्टी कभी सत्ता में आने वाली नहीं है और अखिलेश यादव खुद विदेश भागने की फिराक में है। साथ ही उन्होंने साफ किया कि उनका सपना राष्ट्रपति बनना नहीं है। इसे लेकर सपा अपवाह फैला रही है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बृहस्पतिवार को यहां बयान जारी कर कहा कि वह पीएम और सीएम बनने का सपना देख सकती है। वह उत्तर प्रदेश की राजनीति में है और रहेेंगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके बारे में अफवाह फैला रही है। उन्होंने सीधे सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के कारण ही भाजपा सत्ता में आई क्योंकि सपा के कारण पूरा चुनाव ध्रुवीकरण पर हो गया। मायावती ने कहा कि मुस्लिम दलितों के वोट में बहुत ताकत है यह लोग जुड़ जाएं तो मुझे सीएम बना सकते हैं। मायावती ने कहा कि प्रदेश का मुसलमान समाजवादी पार्टी से बेहद नाराज हैं। ऐसे में वह उसके साथ जुड़ने वाला नहीं है।