Saturday, September 23, 2023

लखीमपुर काण्ड में आशीष और लवकुश गिरफ्तार

लखीमपुर कांड
लखीमपुर । लखीमपुर खीरी में बीती तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में चार दिनों बाद पुलिस ने आशीष पांडेय और लवकुश राणा नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अब भी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा लापता है। पुलिस का कहना है कि दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है, उनकी तलाश जारी है। माना जा रहा है कि पुलिस की यह कार्रवाई में यह तेजी सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद दिखायी दी है। गुरुवार को ही सुबह मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने यूपी सरकार से पूछा था कि अब तक कितने लोगों को इस मामले में अरेस्ट किया गया है। कोर्ट ने यूपी सरकार से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। यही नहीं अदालत ने शुक्रवार को भी मामले की सुनवाई करने का फैसला लिया है।


वहीं इस मामले में लखनऊ की आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने तीन लोगों के बारे में बताया है। आईजी रेंज ने बताया कि लखीमपुर हिंसा के तीन आरोपियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मामले में हत्यारोपी आशीष मिश्रा को भी पूछताछ के लिए समन भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, विपक्ष ने मामले में हत्यारोपी बनाए गए केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है। गिरफ्तार किए गए आशीष पांडेय और लव कुश पर उस गाड़ी में सवार रहने का आरोप है जो उस थार जीप के पीछे-पीछे चल रही थी जिसने किसानों को रौद दिया था। किसानों को थार जीप से रौंदे जाने का वीडियो पिछले दो दिन से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Ads code goes here


विदित हो कि बीती तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के गांव में आयोजित दंगल कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बतौर मुख्य अतिथि जाना था। इस सूचना पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान डिप्टी सीएम के हेलीपैड के पास उन्हें काले झंडे दिखाने पहुंचे थे। लेकिन बाद में पता चला कि डिप्टी सीएम किसी अन्य मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर जा रहे हैं। इस सूचना पर किसान अपने घरों को वापस लौट रहे थे। आरोप है कि वापस लौटते किसानों पर अचानक पीछे से मंत्री की गाड़ी ने टक्कर मार दी।

मंत्री की थार जीप किसानों को रौंदते हुए निकल गई। इस जीप के पीछे-पीछे एक फार्रच्यूनर गाड़ी भी चल रही थी। किसानों के कुचले जाने से चार किसानों की मौत के बाद उनके साथियों का गुस्सा भड़क गया। वहां जबरदस्त हिंसा शुरू हो गई जिसमें मंत्री की गाड़ी का ड्राइवर, भाजपा कार्यकर्ता समेत चार लोगों की मौत हो गई। पूरे घटनाक्रम के दौरान चार किसान, एक पत्रकार और भाजपा कार्यकर्ता समेत कुल आठ लोगों की जान गई है।

khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें