लखनऊ। लखीमपुर हिंसा पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लिखा कि भाजपा का रवैया पक्षपाती है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज प्रारम्भ की गई सुनवाई से लोगों को राहत और समुचित न्याय की उम्मीद जगी है।
बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि लखीमपुर खीरी की घटना अत्यंत जघन्य कांड है। इस कांड में चार आंदोलित किसान और पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद भी भाजपा का रवैया ज्यादातर पक्षपाती ही लगता है। उन्होंने लिखा कि बसपा का प्रतिनिधिमंडल सरकारी अनुमति के बाद पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद मिश्रा के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों से मिल रहा है लेकिन इस कांड में केंद्रीय मंत्री और कुछ अन्य प्रभावशाली लोगों के शामिल होने के कारण लोगों का आक्रोश भी थम नहीं पा रहा है।