मीरजापुर। कोतवाली कटरा पुलिस ने मारपीट कर भाई की हत्या करने वाले चार आरोपितों को सोमवार को क्षेत्र से गिरफ्तार किया। रविवार की देर रात लाउडस्पीकर बजाने से मना करने पर भाई एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने पीटकर भाई विष्णु सोनकर को अधमरा कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना से सम्बंधित चार आरोपितों रामबाबू सोनकर पुत्र स्व. पुरुषोत्तम सोनकर, सुनील सोनकर पुत्र नन्दू सोनकर, राहुल सोनकर पुत्र रामबाबू सोनकर निवासी शुक्लहा व पिन्टू सोनकर पुत्र स्व.लक्ष्मण सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर को कटरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि शुक्लहा निवासिनी मिला देवी ने रविवार को अपने पति विष्णु सोनकर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने पर कटरा कोतवाली पर तहरीर दी थी। उप निरीक्षक कटरा कोतवाली योगेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की खोज की जा रही थी और सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।