Breaking News

वडोदरा में कंटेनर से टकराई कार, एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत

-दो भाइयों के परिवार में एक बच्ची जीवित बची

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के समीप नेशनल हाइवे-48 पर रविवार देररात एक कार कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान चार वर्षीय बालिका चमात्कारिक रूप से जीवित बच गई। हादसे में दो सगे भाई, उनकी पत्नियां और एक वर्ष के बालक की मौत हो गई। मृतकों में प्रज्ञेश पटेल (34), मयूर पटेल (30), उर्वशी पटेल (31), भूमिका पटेल (28) लव पटेल (1) शामिल हैं। हादसे में अस्मिता पटेल (4) घायल हो गई।

यह लोग वडोदरा शहर के रहने वाले हैं। दो भाइयों का परिवार सूरत से वडोदरा की ओर जा रहा था। वडोदरा के जांबुवा ब्रिज से तरसाली की ओर जाने के दौरान यह हादसा हुआ। यह परिवार वडोदरा के सयाजीपुरा गांव के पास सागर फिल्म सटी के बगल में माधवनगर में रहता था।

इस परिवार की संबंधी तृप्ति पटेल ने बताया कि दुर्घटना में उसकी भतीजी, जमाई, जमाई का छोटा भाई, उनकी पत्नी और एक बच्चे की मौत हुई है। एक बालिका की जान बच गई है। पुलिस ने कंटेनर चालक और उसके मालिक के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.