वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ सट्टी भारत माता मंदिर के समीप मंगलवार को एक वृद्ध महिला डंपर की चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्षुब्ध लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
माधोपुर निवासी महिला गीता देवी (63 वर्ष) अपने बेटे के साथ सब्जी लेने के लिए चंदुआ सट्टी गई थीं। सब्जी खरीदकर महिला घर के लिए निकली तो अचानक आई डंपर के चपेट में आ गई। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तब तक वहां भीड़ जुट गई। घटना के बाद भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में मृत महिला के पति भइयालाल की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला को एक पुत्र और दो बेटियां है। घटना की जानकारी पाते ही मृत महिला के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि डंपर रोपवे निर्माण कार्य में लगाया गया था।