एंडोर्समेंट फीस हजार फीसदी तक बढ़ी
नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से ही भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा लोकप्रियता के मामले में शीर्ष पर पहुंच गये हैं। इस जीत के साथ ही वह भारत में खेलों की दुनिया के नए पोस्टर बॉय बने हैं। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.59 मीटर तक भाला फेंककर एथलेटिक्स इतिहास में भारत के लिए पहला पदक जीता है। इस जीत के साथ ही नीरज विज्ञापन जगत की पहली पसंद भी बने हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी एंडोर्समेंट फीस हजार फीसदी तक बढ़ी है। इस मामले में अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ही उनसे आगे हैं।
टोक्यो ओलंपिक से पहले नीरज सालाना हर विज्ञापन पर 15 से 25 लाख रुपये कमाते थे और अब वो इससे 10 गुना अधिक की डील पर बात कर रहे हैं। इस तुलना में सिर्फ कोहली ही अभी ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो 1 से 5 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। अब फीस में बढ़ोतरी के साथ ही नीरज भी कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं हालांकि, वो अभी कोहली से थोड़े कम हैं। नीरज फीस के मामले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, लोकेश राहुल से आगे निकल गए हैं, जो सालाना 50 लाख से 1 करोड़ रुपये की फीस लेते थे। नीरज का प्रबंधन देखने वाली कंपनी लग्जरी ऑटो और कपड़ों के ब्रांड के साथ 5 या 6 डील को लेकर बात कर रही है। जिसे अगले सप्ताह तक अंतिम रुप दिया जा सकता है।