मऊ। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों का एक शिष्ट मण्डल जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से मिला एवं मऊ शहर की विभिन्न व्यापारिक समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष भाई अजय साहू ने कहा कि शहर स्थित सईदी रोड के चैड़ीकरण कार्य को अतिशीघ्र पूरा किया जाय। ताकि बालनिकेतन पर लगने वाले जाम से जनपद वासियों को राहत मिल सके। तद्क्रम में शहरवासियों के लिए स्थायी पार्किंग की समस्या एवं मतलूपुर मोड़ से गाजीपुर तिराहे तक बदले जा रहे बिजली के तार में अनियमितता को सही करानें के लिए भी निवेदन किया गया। ज्ञापन सौपने वालों में जिलाध्यक्ष अजय साहू, उपाध्यक्ष जफर अहमद जनता, महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल, युवा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश मद्धेशिया, नगर अध्यक्ष मु0 अशरफ, युवा नगर अध्यक्ष तारीक अंसारी, जिला प्रभारी बृजभूषण गुप्ता, नरेन्द्र सिंह, संजय गुप्ता एडवोकेट, प्रिन्स गुप्ता, आदि लोग शामिल रहे।