विवाहिता प्रेमिका ने एक प्रेमी के साथ मिलकर अपने दूसरे प्रेमी को मौत के घाट उतारा

0
179

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में एक विवाहिता प्रेमिका से प्रेम प्रसंग के चक्कर में दो प्रेमियों के बीच खूनी संग्राम हुआ है। जिसमें एक सनकी प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका को पाने के चक्कर में दूसरे प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव को नहर किनारे दफना दिया है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। बता दें कि पूरा मामला बरवारा गांव का है। जहां बीते 3 जनवरी को निखिल पटेल नाम का युवक घर से लापता हो गया था। जिसे परिजन काफी ढूंढने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा।

Ads code goes here

जिसके बाद 8 फरवरी को पीड़ित परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दी। जांच के बाद पुलिस ने घटना में कमल उपाध्याय और सनी नाम के युवक को हिरासत में लेकर गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तब्दील कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया था। जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर बरवारा गांव के नहर के पास से लापता युवक का शव बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया है कि मृतक युवक निखिल बीते 3 जनवरी को घर से लापता हुआ था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने 1 महीने बाद 8 फरवरी को कोतवाली में दर्ज कराई थी। जांच में पता चला है कि मृतक निखिल का गांव की रहने वाली किसी युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी युवती से आरोपी कमल उपाध्याय का भी प्रेम प्रसंग चल रहा था।

जिस पर युवती ने अपने दूसरे प्रेमी कमल उपाध्याय से मिलकर पहले प्रेमी निखिल को बुलाकर दूसरे प्रेमी कमल और उसके दोस्त सनी के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दिया। जिसके बाद उसके शव को गांव के नहर किनारे दफना दिया था। इस पूरे घटनाक्रम में प्रेमिका युवती की भी संलिप्तता पाई गई है। जिस को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों को जल्द ही जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here