देवरिया । जिले के पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में चार दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। गोरखपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक जे रविन्दर गौड़ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को पुलिस लाइन में वादी संवाद दिवस का आयोजन किया था।
जिसमें वादी गण भी मौजूद थे। इस गोष्टी के क्रम में विवेचना में लापरवाही बरते जाने के संबंध में थाना रुद्रपुर से उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव, थाना गौरी बाजार से उपनिरीक्षक संजय कुमार थाना सलेमपुर से उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव थाना सलेमपुर में तैनात उपनिरीक्षक बाबूलाल को तत्काल प्रभाव से कल रात निलंबित कर दिया गया।