अररिया। नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 56 वीं बटालियन के घूरना बीओपी के जवान एवं घूरना थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गुप्त सूचना के आधार पर दो कार में लोड नेपाल निर्मित शराब के साथ चालक समेत पांच शराब तस्कर को पकड़ा गया। घूरना थाना में लाकर पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने सभी तस्करों से आवश्यक पूछताछ की। कार्रवाई घूरना थाना पुलिस एवं एसएसबी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अचरा घूरना मुख्य मार्ग में कब्रिस्तान के समीप किया।
गिरफ्तार शराब तस्कर में सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या एक निवासी चालक राजकुमार मेहता, छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या दो निवासी मुकेश कुमार साह , मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 निवासी मुकेश कुमार, मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जयपुरा वार्ड संख्या एक निवासी विनोद यादव एवं मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया वार्ड संख्या तीन निवासी गणेश यादव शामिल है।
शराब के साथ तस्करों के पास से मारुति सुजुकी आल्टो, मारुति सुजुकी एस्प्रेसो और पांच मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों वाहन से एसएसबी एवं पुलिस ने 2430 बोतल दिलवाले नामक नेपाल निर्मित शराब बरामद किया है। कुल बरामद 729 लीटर शराब है।
घूरना एसएसबी कैंप के निरीक्षक सामान्य सुरेंद्र सिंह एवं घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घूरना थाना क्षेत्र से लगे पड़ोसी देश नेपाल में भारतीय क्षेत्र के वाहन से शराब लाया जा रहा है, जिसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी। एसएसबी एवं पुलिस की कार्रवाई में इतनी बड़ी सफलता मिली। गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ के बाद नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच किया गया, जिसके बाद सभी पर केस दर्ज करते हुए अररिया जेल भेज दिया गया।