हरिद्वार। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है। इस हर्ष फायरिंग में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई थी।
बीती 15 फरवरी को कोतवाली रुड़की को क्षेत्र के ग्राम बरहमपुर में शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर किए जाने की सूचना मिली। इस पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने मौके पर जाकर घटना के संबंध में जानकारी की।
इस हर्ष फायरिंग में शशि पत्नी सुभाष निवासी आदर्श नगर के दो जगह छर्रे लगे, परंतु रिश्तेदारी होने के कारण आयोजक ने घटना को पुलिस से छुपाते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले को वहां से भगा दिया। साथ ही अन्य रिश्तेदार व घायल महिला को भी घटना के विषय में पुलिस से कुछ न बताने को कहा। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस ने शादी समारोह के आयोजक ललित गिरी निवासी ग्राम बरहमपुर रुड़की व फायर करने वाले एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।