मुंबई । आईपीएल 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाए।
चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। मयंक अग्रवाल 21 गेंदों में दो चौके की सहायता से 18 रन बनाने के बाद महीश थीक्षाना की गेंद पर शिवम दुबे को कैच दे बैठे। भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की सहायता से 42 रन बनाए।
उन्हें ड्वेन ब्रावो की गेंद पर शिवम दुबे ने कैच किया। लियाम लिविंगस्टोन 7 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की सहायता से 19 रन बनाने के बाद ब्रावो की गेंद पर मुकेश चौधरी द्वारा लपक लिए गए। जॉनी बेयरस्टो को मिचेल सैंटनर के बेहतरीन थ्रो पर धोनी ने रन आउट कर दिया। पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने शानदार पारी खेली। शिखर धवन ने मैदान में चारों तरफ बेहतरीन शॉट लगाए। उन्होंने 59 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की सहायता से 88 रन बनाए। पंजाब के लिए ब्रावो ने दो और महीश ने एक विकेट लिया।