शिवपुरी में मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटी 25 लोग घायल

0
86


घायलों को डायल-100 और चिकित्सा वाहन ने पहुँचाया अस्पताल
भोपाल । जिला शिवपुरी के थाना पोहरी के अंतर्गत बमरा गाँव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी थी जिसमें 25 व्यक्ति घायल हो गये थे । घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 06-10-2021 को प्राप्त हुई । उक्त सूचना प्राप्ति पर शिवपुरी जिले के डायल-100 वाहन क्र. 09 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया एवं थाना अधिकारी को सूचना दी गयी ।

डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक धर्मेंद्र रावत और पायलेट अरविंद शर्मा ने घटना स्थल पर पहुँच कर बताया की मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से 25 व्यक्ति घायल हो गये है । डायल-100 और चिकित्सा वाहन द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल पोहरी पहुँचाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार उपरांत 10 घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मज़दूरों से भरा ट्रैक्टर परासरी से बमरा जा रहा था ।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here