Saturday, September 23, 2023

शेन वॉर्न की भविष्यवाणी, भारत-पाकिस्तान के बीच, या फिर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की पारखी नजर हर बड़े टूर्नामेंट पर बनी रहती है। किसी मैच में विजेता की भविष्यवाणी करनी हो या फिर किसी खास खिलाड़ी के खिलाफ कोई रणनीति तय करनी हो वॉर्न की बातें हमेशा सौ आने सच होती है।मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन-कौन टीमें पहुंचेगी, इसका अनुमान लगाना जोखिम भरा काम है।क्योंकि टी-20 में पासा कभी भी पलट सकता है। लेकिन शेन वॉर्न ने शुरुआती मैच देखकर अभी से बता दिए हैं कि कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और किन टीमों के बीच फाइनल मुक़ाबला होगा।
बता दें कि सुपर 12 में दोनों ग्रुप से 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी।शेन वॉर्न के मुताबिक इंग्लैंड की टीम ग्रुप 1 में टॉप पर रहेगी।फिलहाल इग्लैंड 6 अंकों के साथ टॉप पर चल रही है। इसके बाद वॉर्न ने ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया पर दांव लगाया है।वॉर्न का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।कंगारुओं को फिलहाल 3 में से 2 मैचों में जीत मिली है।हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने ग्रुप 2 से पाकिस्तान को टॉप पर रखा है। फिलहाल पाकिस्तान 3 जीत के साथ टॉप पर है भी। ग्रुप से वॉर्न को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी। हालांकि भारत को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था।वॉर्न के मुताबिक सेमीफाइनल में भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी।जबकि ऑस्ट्रेलिया की भिड़त पाकिस्तान से होगी। वॉर्न का मानना है कि टूर्नामेंट का फाइनल या भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा या फिर ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड के बीच होगा।

Ads code goes here
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें